ग्राम पंचायत बढैइया में दर्जनों मृतकों को बीते दो वर्ष से कोटेदार दे राशन 

 

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बढ़ैइया के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । ग्राम पंचायत बढ़ैइया के उचित दर विक्रेता रामशंकर पुत्र महेश बीते दो वर्ष पहले ग्राम पंचायत में मृतक हो चुके दर्जनों अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को ओटीपी के माध्यम से प्रति मांह राशन देकर कालाबाजारी कर रहा है । परन्तु दो वर्ष पहले मृतक हो चुके अंत्योदय कार्ड धारकों को कोटेदार किस स्वर्ग विमान से राशन पहुंचाता है । आम जनता में एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है । यहां के ग्रामीणों का आरोप है । कि कोटेदार काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है । जो अपनी दबंगई के बल पर गरीब लोगों को राशन नहीं देता है । उनके राशन कार्डों का राशन हर मांह ओटीपी के माध्यम से ब्लैक कर लेता है । सिकायतकर्ताओं का आरोप है । कि बीते एक वर्ष से उनको राशन नहीं मिला हैं । आपको बता दें कि ग्राम घैला निवासी छविनाथ पुत्र मोहन अंत्योदय राशन कार्ड संख्या 08588 कोटेदार राशन नही दे रहा है । ग्राम बेलहैया निवासी कमलेश पुत्र परागी 34539 , ग्राम मढिया निवासी दिनेश पुत्र छोटेलाल 08592 , ग्राम टिपोना निवासी कमला पत्नी मनोहर , 77908 , कुशुमा पत्नी मिहीलाल 34552 , ग्राम बढैया निवासी शुशीला पत्नी सुरेश पात्र ग्रहस्थी राशन कार्ड 215430026623 आदि दर्जनों कार्ड धारक बीते दो मांह पहले मृतक हो चुके है । कोटेदार ने इन सभी मृतकों के राशन कार्ड अपने पास जमा करा लिया है । और ओटीपी के माध्यम से बराबर राशन उठाकर कालाबाजारी कर रहे है । ग्रामीणों का आरोप है । कि कोटेदार का पक्का मकान , कई एकड़ भूमि , चौपहिया वाहन आदि सभी सुख सुविधाओं से लैश है । फिर भी उन्होने अपनी पत्नी के नाम अंत्योदय राशन कार्ड बनवा रखा है । प्रति मांह स्वयं अंत्योदय राशन ले रहे है । यहां के सिकायतकर्ता छविनाथ पुत्र मोहनलाल , बुध्दालाल , विवेक , इंद्रपाल , रंजीत , आदि का आरोप है । कि वह कई बार उपजिलाधिकारी व क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक को जांच और कार्यवाही हेतु सिकायती पत्र दे चुके है । परन्तु कोटेदार और पूर्ति निरीक्षक की सांठ गांठ के चलते कोटेदार के बिरुध्द कोई जांच व कार्यवाही नही हो रही है । इस लिए यहां के सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मृतक कार्ड धारकों की जांच कराकर कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कालाबाजारी किए गए राशन की रिकवरी कराए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें