नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर कसमण्डा परिसर सभागार मे मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2023/ 24 के लिए चयनित दिब्याग लाभार्थियो को स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे खण्ड विकास अधिकारी कसमण्डा मनोज कुमार शर्मा,जेई आर ई डी शिवकुमार पटेल , ए पी ओ मनरेगा चन्द्रप्रकाश, द्वारा लाभार्थियो को स्वीकृत पत्र वितरित किए गए इस मौके पर रवीप्रकाश सिंह, सहायक लेखाकार दिनेश राठौर ग्राम पंचायत अधिकारी नीतू वर्मा,अंसिका वर्मा, अभय प्रताप दीपक, विवेक कुमार गुप्ता,दीप कुमार, दीपू मिश्रा,रश्मी यादव, सुशील कुमार, गणेश कुमार, सुधीर बाजपेई, कुलदीप कुमार,प्रधान प्रतिनिध न्योराजपुर कैलाश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे