सीएचसी कसमंडा में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सीएमओ सीतापुर डॉक्टर हरपाल सिंह ने किया

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

 

कमलापुर सीतापुर आयुष्मान भवः अभियान के तहेत सी एच सी कसमण्डा मे स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुुर डाक्टर हरिपाल सिंह ने फीता काटकर किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य मेले के समस्त स्टालो का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आयुष्मान कार्ड धारको को कार्ड वितरण किए वही सी एच सी मे भर्ती मरीजो का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वयं चिकित्सीय परीक्षण करते हुए उनका हालचाल जाना और उन्हे फल वितरण किए जांच लैब मे सी एम ओ ने स्वयं अपनी ब्लड की जाॅच करायी सी एस ओ ने सी एच सी परिसर मे साफ-सफाई शुद्ध पेयजल, लेवर रूम प्रसव कच्छ , दवा भंडार कच्छ, इमरजेंसी वार्ड ,दवा वितण कच्छ, हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कमलापुर पी एच सी का भी बारीकी से निरीक्षण किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दोनो स्वास्थ्य केन्द्रो पर सारी ब्यवस्थाए चुस्त दुरुस्त पायी गयी इस मौकेपर सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डॉ अरविंद बाजपेई, डाक्टर वी पी सिंह, डाक्टर वर्तिका गुप्ता,डाक्टर रियासत अली,फार्मासिस्ट एस पी सिंह, झब्बू लाल, अतुल शर्मा, जे बी सिंह, बी पी एम कोहिनूर सिंह, राजेश कुमार यादव, कीर्तिकमल मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी निर्मला नन्दिनी,बी सी पी एम मोहिनी जयसवाल, स्टाफ नर्श प्रिया गौतम, एनम निधी मिश्रा,एल टी उमंग वैश्य,बन्दना वर्मा के साथ आर वी एस की टी के टीम व समस्त स्टाफ मौजूद मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें