नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड कमलापुर में समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला एवं आपत्ति निस्तारण का आयोजन ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक कमलापुर डाक्टर दीप शिखा, व सचिव सहकारी गन्ना विकास समित लिमिटेड कमलापुर माधव राम की अध्यक्षता मे 19 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक किया जाएगा इस आयोजन मे किसानो की समस्या का हर सम्भव समाधान किया जाएगा आज कार्यक्रम के पहले दिन 122 शिकायतें प्राप्त हुइ जिनमे आधार नंबर, मोबाइल नंबर संसोधन की 24 शिकायतों का तत्काल मौकेपर निस्तारण कर दिया गया इस मौकेपर गन्नापर्वेछक रामप्रताप रावत, विजय चौधरी, रामखेलावन, संजय सिंह, विनय कुमार सिंह, लीना पाण्डेय, प्रियंका सिंह, अर्चना प्रधान, सहायक गन्ना प्रबंधन हैदरगढ चीनीमिल अमरेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, सी डी ओ रामगढ चीनीमिल ब्रजनन्दन त्रिवेदी,मिल सुपरवाइजर मुरारीलाल, सी पी सिंह, विपिन दिछित, गोपाल सिंह, आदिलोग उपस्थित रहे