सशक्त हस्ताक्षर की कवि गोष्ठी सम्पन्न

सशक्त हस्ताक्षर की कवि गोष्ठी सम्पन्न

जबलपुर – सशक्त हस्ताक्षर की 17वीं काव्य गोष्ठी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में , हिंदी हमारी मातृभाषा विषय पर,श्री जानकी रमण महाविद्यालय में दिनांक 17.09.2023 को सानंद सम्पन्न हुई ၊
मुख्य अतिथि महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, अध्यक्ष प्रसिद्ध व्यंग्यकार अभिमन्यु जैन , विशिष्ट अतिथि इं. के. के. श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, पश्चिम मध्य रेल के राजभाषा अधिकारी राज रंजन श्रीवास्तव, सारस्वत अतिथि मंच मणि राजेश पाठक प्रवीण, शुभकामनाएँ बुंदेली एवं हिंदी के ख्यातलब्ध साहित्यकार राज सागरी ने दी ၊ गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने अपनी अभिव्यक्ति से अतिथियों का अभिनंदन किया ၊
इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा समाजसेवा के लिए इं. के. के. श्रीवास्तव प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जबलपुर म. प्र. ,श्रीमती तरूणा खरे का साहित्य में योगदान के लिए, कवि संगम त्रिपाठी का हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए दिल्ली में पैदल पदयात्रा अभियान करने हेतु मानपत्र एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया ၊ अरुण शुक्ल, यू. एस. दुबे, प्रदीप खरे, चद्रकांत जैन, वानप्रस्थ से अशोक सुहाने, डॉ. मनमोहन गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही ၊
हिन्दी बुंदेली के कवि आकाशवाणी कलाकार लखन रजक ने शुरुआत से ही कवि गोष्ठी को शानदार प्रस्तुति से जाग्रत कर दिया ၊ जी . एल. जैन, आरती पटेल, वरिष्ठ साहित्यकार गीतकार जयप्रकाश श्रीवास्तव, मदन श्रीवास्तव,रश्मि खरे,मृदुला दीवान मृदुल, निरंजन द्विवेदी वत्स, राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त डाॅ. संध्या जैन श्रुति, आरती श्रीवास्तव, विजय बागरी, सुभाष शलभ, संदीप युवराज ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ पढ़कर हिंदी माता , हिंदी भाषा का मान बढ़ाया ၊ संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा, आभार गुलजारी जैन ने किया ၊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: