दिल्ली में प्रेरणा का ऐतिहासिक हिंदी अभियान संपन्न

 

दिल्ली – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के अभियान के तहत दिल्ली में इंडिया गेट से राजघाट तक पदयात्रा व राष्ट्रीय सम्मेलन का कार्यक्रम अपने परिपत्र अनुसार संपन्न किया।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत कवि संगम त्रिपाठी व डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी जी ने माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ की।
डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी जी ने अतिथियों व रचनाकारों का सम्मान किया। समारोह में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में ऐतिहासिक स्मारिका प्रवर्तना व बिनोद कुमार पांडेय गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश की कृति ” जीवन एक सफर “, डॉ हरेंद्र हर्ष जी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का उपन्यास ” शंखनाद “, हिमांशु पाठक युवा कवि जिला गढ़वा झारखंड की कृति “काव्य तिलक”, रजनी सिंह डिबाई उत्तर प्रदेश की कृति ” जिंदगी! वाह ” और मेरी 75 कविताएं संग्रह का विमोचन किया गया।
प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली के संचालन में अतिथियों ने हिंदी पर अपने विचार व्यक्त किए व उपस्थित कवियों ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया।
हिंदी प्रचार व राष्ट्रभाषा अभियान पदयात्रा व राष्ट्रीय सम्मेलन में ध्रुव यदुवंशी बरेली उत्तर प्रदेश, सत्यम सिंह नवयुग कौशांबी उत्तर प्रदेश, पूनम बागडिया दिल्ली, रोहित कुमार दिल्ली, भारती दिल्ली, कार्तिकेय मिश्रा प्रयागराज, आलोक दीक्षित नोएडा, हरगोविंद पाठक बिसौली बदायूं, चन्द्रकान्ता चंद्रेश , सत्यार्थ जलालाबादी, सुरेन्द्र कुमार सिंह चांस मऊ उत्तर प्रदेश, विनोद कुमार पांडेय ग्रेटर नोएडा, हेमंत जगदीश शर्मा नोएडा, प्रबल प्रताप सिंह राणा नोएडा, मानव सिंह राणा सुओम अलीगढ़, कवि गोपाल जाटव विद्रोही मंदसौर, कमलेश विष्णु सिंह जिज्ञासु दिल्ली, रामलखन गुप्ता चाकघाट मध्यप्रदेश, डॉ मिंटू शर्मा मुजफ्फरपुर बिहार, डॉ रजनी सिंह डिबाई उत्तर प्रदेश, डॉ जया बंसल डिबाई उत्तर प्रदेश, पूजा संकल्प कुण्डा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, पुनीता सिंह शाहदरा दिल्ली, ऋतु अग्रवाल मेरठ उत्तर प्रदेश, राम गोपाल फरक्या मंदसौर मध्यप्रदेश, रामेश्वर पाटीदार मंदसौर मध्यप्रदेश, भोलेराम पाटीदार मंदसौर मध्यप्रदेश, संजय त्यागी मेरठ उत्तर प्रदेश, नरेन्द्र त्यागी नीर मेरठ, लक्की त्यागी , अभिषेक मिश्रा दिल्ली, तरुण तरंग वुराड़ी, माही मुन्तजर दिल्ली, डॉ सुशील शैली नोएडा, सुरेश बंजारा नागपुर महाराष्ट्र, निखिलेश सिंह यादव गोंदिया महाराष्ट्र, लोकेश कौशिक हरियाणा, सुमित राजौरा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, अधिवक्ता राकेश तिवारी पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय महामंत्री वैश्विक हिंदी महासभा, डॉ विजयानन्द प्रयागराज उत्तर प्रदेश, डॉ उषा श्रीवास्तव मुजफ्फरपुर बिहार, डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव पटना बिहार, डॉ हरेंद्र हर्ष बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, मंजू अग्निहोत्री कानपुर उत्तर प्रदेश, संतोष कुमार पाठक गढ़वा झारखंड राष्ट्रीय सचिव हिंदी परिषद, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल बिलासपुर छत्तीसगढ़, शुभम यादव कुण्डा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, डॉ गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना, श्रीकांत रेड्डी हैदराबाद तेलंगाना उपस्थित रहे।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का हिंदी दिवस के पूर्व दिनांक 13.09.2023 का आयोजन सफल व ऐतिहासिक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें