बच्चों का पेट काटकर अपनी जेबें भर रहे ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

भारत देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पर्षदीय विद्यालयों के नौनिहालों की शिक्षा से लेकर मध्यान्ह भोजन तक की व्यवस्था करके अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पर्षदीय विद्यालयों के कुछ ऐसे प्रधानाचार्य हैं। जो उन्हीं बच्चों के हक को छीनकर अपनी जेबों को मजबूत करने में लगे हैं।
आपको जानकारी देते चलें कि जनपद सीतापुर की ब्लाक पहला क्षेत्र की ग्राम पंचायत भुड़कुड़ा के
प्राथमिक विद्यालय भुड़कुडा विकास क्षेत्र पहला जनपद सीतापुर के ग्राम प्रधान और विद्यालय के प्रधानाचार्य एक राय होकर यानी सांठगांठ करके बच्चों के लिए आने वाला खाद्यान्न हो या फिर दूध हो या फिर फल हों सभी मे से अपना कमीशन निकाल कर बच्चों का हक मार रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को ग्राम प्रधान एवं प्रधानाचार्य दोनों ने मिलकर मिड डे मील योजना की बहुत जबरदस्त तरीके से धज्जियां उड़ा दीं। जबकि भारत देश की दोनों सरकारें मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को बुधवार को दूध पिलाया जाता है। इस विद्यालय में दूध का मानक 18 लीटर है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है। कि नैनिहाल बच्चों को 75% जल मिला हुआ 8 लीटर दूध में लगभग 100 बच्चो को दूध की जगह पानी मिला हुआ दूध दिया जाता है। ग्राम प्रधान एवं प्रधानाचार्य की इस घिनौनी हरकत से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसी के चलते ग्रामीणों के द्वारा एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ला को फोन के माध्यम से तथा व्हाट्सअप के द्वारा भेजा है। शिकायती प्रार्थना पत्र पाते ही उपजिलाधिकारी महमूदाबाद के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन मिला है। कि आप लोग परेशान ना हों मैं स्वयं इस प्रकरण की जांच करवाकर सख्त से सख्त कार्यवाही दोषियों के खिलाफ करवाऊंगी। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी जांच करने के लिए नहीं आया है। और उसका नतीजा शून्य निकल रहा है।
क्या योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में ऐसे ही भृष्टाचारियों के हौसले बुलन्द रहेंगे।क्या योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में ऐसे ही सरकारी धन का दुर्पयोग होता रहेगा?क्या योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में ऐसे भृष्ट प्रधान एवं सरकारी कर्मचारी अपनी जेबें भरते रहेंगे?
क्या योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में ऐसे ही विद्यालय के नौनिहालों को दूध वितरण किया जाएगा?क्या योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में ऐसे ही ग्राम प्रधान एवं प्रधानाचार्य का रूतबा बुलन्द रहेगा?या फिर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में ऐसे भृष्टाचारी ग्राम प्रधान एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी?
यह सारे सवाल गर्भ में छुपकर जवाब मांग रहे हैं।कौन देगा जवाब–खण्ड शिक्षाधिकारी ब्लाक पहला,उपजिलाधिकारी महमूदाबाद, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सीतापुर या स्वयं जनपद सीतापुर के जिलाधिकारी महोदय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें