
अधिवक्ताओं की मांग हापुड़ के दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी व बर्खास्तगी बगैर नहीं लेंगे चैन
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम मे लायर्स एसोसिएशन सिधौली की कार्य कारिणी द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को संबोधित उपजिलाधिकारी सिधौली के माध्यम से प्रेषित किया गया! एसोसिएशन ने अपनी मांगो को दोहराते हुए कहा की जबतक हापुड़ के दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी व बर्खास्तगी नही होती व जब तक प्रदेश सरकार अधिवक्ता संरक्षण कानून अधिनियम नही लागू करती तब तक संघर्ष जारी रहेगा,
एडवोकेट आर० पी० यादव”अध्यक्ष”,, एडवोकेट रामचंद्र मिश्र “महामंत्री”,, एडवोकेट धर्मेंद्र पांडेय” वरिष्ठ उपाध्यक्ष,एडवोकेट रवि तिवारी कनिष्ठ उपाध्यक्ष,मुनेश्वर बाबू” एडवोकेट ,मुन्नन शुक्ला “एडवोकेट,दिवाकर प्रकाश, रामपाल यादव एडवोकेट, मनोज कुमार, संतोष कुमार आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे