
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर राजा बहादुर डॉक्टर सूर्य बक्श सिंह इंटर कॉलेज कमलापुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे 6 से 12 के कलावर्ग छात्र,छात्राओ ने प्रतिभाग किया चयन समिति द्वारा प्रथम संध्या देवी11A2, द्वितीय वर्षा द्विवेदी 9B , तृतीय रितिका देवी 9B को प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी विजेता को प्रणाम पत्र दे कर पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन कला शिक्षिका अपर्णा अवस्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सहयोगी _शिक्षक, शिक्षिकाये, अशोक कुमार सिंह , राजेश कुमार द्विवेदी , जितेन्द्र कुमार सिंह , अतेंद्र कुमार सिंह , साकिब जमाल अंसारी , डा आशुतोष मिश्र , अनुराग पटेल, राघवेंद्र अवस्थी ज्योति सिंह, हिमांशु मिश्र, अनुज मिश्र परशुराम वर्मा , मीनाक्षी व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे विजय पाल ,बादाम सिंह शैलेश सचान ,नीरज वर्मा सहित छात्र विकास सिंह अक्षत अवस्थी जिज्ञासु सिंह विमल सिंह प्रशांत सिंह विशाल,सहित छात्र-छात्राएं प्रतिभाग में शामिल रहे।