जान जोखिम में डालकर काम कर रहे कर्मचारी विद्युत विभाग के कर्मचारी
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर लहरपुर हर घर निर्बाध्य बिजली सुचारू रूप से पहुंचने के उद्देश्य से लहरपुर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी लगन व मेहनत के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक विद्युत विभाग के कर्मचारी इस उद्देश्य के साथ नगर में अपनी सेवाएं प्रदान करते रहते हैं जिससे कि नगर वासियों को कोई असुविधा न हो और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके आपको बताते चलें कि लहरपुर पावर हाउस में तैनात सभी कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना बरसात के दिनों में भी जंगल में घुसकर, तालाब में घुसकर, खंभों पर चढ़कर बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने में पूरी लगन व मेहनत के साथ काम करते हुए दिखाई देते हैं । आप तस्वीर में साफ तौर पर देख पा रहे हैं किस प्रकार बिजली विभाग का कर्मचारी हाथ में सीढ़ी टांगें और तालाब जंगल के बीच घुसकर तार जोड़ने का काम कर रहा है । अधिकारी और कर्मचारियों की यह लगन, मेहनत और जज्बा ही पूरे नगर को भीषण गर्मी में भी राहत भरी चैन की नींद सोने देता है ।