खुशबू खातून से बनी राधा,मुस्लिम लड़की ने हिंन्दू लड़के के साथ रचाई शादी
नैमिष टुडे
रामकोट सीतापुर।रामकोट थाना क्षेत्र के जवाहरपुर मजरा जुहरी गांव स्थित रामतला धाम पर मुस्लिम लड़की की हिंदू लड़के के साथ हिंदू रीति रिवाज से कराई गई शादी । आपको बताते चले सन्तोष 22 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी पथरी मजरा जवाहरपुर से 1 वर्ष पहले पानीपथ आटा फैक्ट्री में काम करने गया था । वहीं पर खुशबू खातून 20 वर्ष निवासी पुुरनिया बिहार से प्रेम प्रसंग हो गया। वहीं से आकर दोनों लड़का लड़की ने अपनी राजी मर्जी से जवाहरपुर मजरा जुहरी गांव मे हिंदू रीति रिवाज सनातन धर्म स्वीकार करते हुए हिंदू लड़के ने मुस्लिम लड़की के माथे में सिंदूर भर, जय माल डालकर,अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लगाकर शादी रचाई। मुस्लिम लड़की ने अपनी मर्जी से हिंदू लड़के के साथ साथ साथ पति पत्नी का धर्म निभाने की बात कही । लड़का और लड़की दोनों बालिंग बताए जा रहे हैं । हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ जुहरी गांव से ट्रैक्टर, ट्राली ऑटो से बारात लेेकर रामकोट स्थित गंगासागर तीर्थ पहुंच कर वहां से वापस होकर पुनः जुहरी गांव जाकर रामतला धाम में हिंदू रीति रिवाज, सनातन धर्म के अनुसार मुस्लिम लड़की खुशबू खातून की शादी हिंदू लड़के सन्तोंष राजवंशी से शादी कराई। लडका लडकी को जीवन भर हशी खुशी से रहने का आशिर्वाद दिया । जन्माष्टमी के अवसर पर दोनो की हिंदू लड़की का नाम खुशबू खातून से बदलकर राधा रखा गया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधित मोहित शुक्ला ने बताया कि कि मेरी ही ग्राम पंचायत जवाहरपुर की पथरी गांव का लड़का सन्तोष राजवंशी जो बाहर पानीपत आटा कंपनी में काम करने गया था,वहीं पर मुस्लिम लडकी खुशबू खातून से मुलाकात हुई,दोनो बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। लड़का और लड़की की राजी मर्जी से हिंदू रीति रिवाज सनातन धर्म द्वारा लड़के के माता-पिता की मौजूदगी में शादी कराई गई। राजसिंह राजन पांडे नीरज पांडे, सोनू बाबा, प्यारेलाल, राजवंशी ,रमाशंकर शुक्ल ,तकदीर कुमार राजवंशी ,कमलू अनूप पांडे, सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।