
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर / सीतापुर पुलिस चौकी भदफ़र क्षेत्र में चोरों का तांडव लगातार जारी है। और आए दिन बेखौफ चोर स्मार्ट पुलिस को चकमा देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। और क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध ग्राफ भदफ़र पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। हद तो तब हो गई जब भदफ़र पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर खड़ी बाइक को ऑटो लिफ्टर लेकर फरार हो गए। और पुलिस गस्त करती रह गई।
ताजा मामला चौकी क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती हाईवे पर स्थित आर्यावर्त बैंक के निकट का है, जहां भदफ़र निवासी पृथ्वीपाल पुत्र दूबर की बाइक यूपी 34 एएफ 85 22 पच्चीस अगस्त 2023 को घर के बाहर खड़ी थी और महज 200 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद भी ऑटो लिफ्टर बाइक लेकर फरार हो गए। भदफर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बाइक का चोरी होना पुलिस गस्त पर सवालिया निशान लगा रहा है। वही सूत्रों की माने तो भदफ़र पुलिस ने चौकी क्षेत्र में कई चोरी के मामलों में अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। जो पुलिस की निष्क्रियता को बयां कर रहा है। फिलहाल किरकिरी के दर से बाइक चोरी होने के करीब 1 सप्ताह बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन बाइक चोरों तक स्मार्ट पुलिस नहीं पहुंच सकी।