मा0 केंद्रीय मंत्री ने उच्चीकरण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण
मीरजापुर मा0 केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सीखड़ ब्लाक के ग्राम सभा सर्वेश्वर, पिपराही, धन्नोपुर, बजरडिहा, पसियाही, वीदापुर, डोमनपुर, भागीरथपुर, मझरा, रामगढ़, सड़क उच्चीकरण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। मा0 मंत्री ने कहा कि बाढ़ में चारों तरफ से सड़के डूब जाती हैं। उन्होंने कहा कि उसे इस तरीके से बनाया जाए कि बाढ़ के समय क्षेत्र यदि डूब भी जाए किंतु सड़कों को ऐसा बनाया जाए कि गांव का आवागमन प्रभावित न हो। मा0 मंत्री ने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जो सड़के बाढ़ में डूब जाती है उन्हें इस तरीके से बनाया जाए की बाढ़ के समय में आवागमन प्रभावित न होने पाए। निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, भाजपा महामंत्री हरि शंकर पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला महासचिव सुरेश पटेल, जोन अध्यक्ष सुखराज पटेल, जिला सचिव युवा मंच रविंद्र पटेल, सेक्टर अध्यक्ष रजनीश शुक्ला, सेक्टर अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल आदि लोग उपस्थित रहें।