
शिक्षक दिवस पर विशेष योगदान शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा विधालय मे
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर। पार्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा के शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने अपने वेतन से एक लाख रुपये दान स्वरूप देकर विद्यालय में पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना की जिससे विद्यालय के छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
यही नहीं उन्होंने विद्यालय की जर्जर रसोई घर जो वर्षात में टपकने लगता था उस पर स्लेप डलवाकर उसका जीर्णोद्धार कराया विद्यालय में स्टेशनरी बैंक की स्थापना की जिससे गरीब छात्र को स्टेशनरी उपलब्ध कराई जा रही है
विद्यालय में छात्रों में जातिगत भेदभाव को खत्म करने ले लिए अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय में व उनके घर जाकर के भोजन करने का कार्य किया छात्रों की प्रतिभा में निखार व सेवा भावना हेतु स्काउट गाइड के प्रशिक्षण की शुरुआत कराई। छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जोड़ने के लिए विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण समिति का गठन कर पौधारोपण व हर घर तुलसी के पौधे के रोपण का अभियान चलाया सैनिकों के लिए छात्राओं से राखी बनवा करके सीमा पर भेजने का कार्य शुरू कराया।
शिक्षक के इन प्रेरणादाई कार्य हेतु 12 दिसंबर 2019 को विद्यालय की प्रबंध समिति, 1 जनवरी 2020 को ग्रीन मेंटर्स दिल्ली के द्वारा पैटर्न आपदा प्लेनेट अवार्ड ,19 जनवरी 2020 को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार। 23 अगस्त 2020 को सिंचन परिवार सीतापुर के द्वारा आदर्श शिक्षक के रूप में प्रशस्ति पत्र, 29 सितंबर 2021 को रोटरी क्लब लखनऊ के द्वारा सम्मान, 3 जनवरी 2023 को नवोदय क्रांति परिवार हरियाणा के द्वारा राष्ट्र रत्न अवॉर्ड और 28 मार्च 2023 को खंड शिक्षा अधिकारी कसमंडा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा विद्यालय के अलावा भी अन्य सामाजिक कार्य किया जा रहे हैं कपड़ा बैंक की स्थापना बैंक में समाज के सुविधा संपन्न लोगों से कपड़े एकत्रित कर अभावग्रस्त परिवारों को उपलब्ध कराना ।
बर्तन बैंक की स्थापना समाज के गरीब परिवार जो कार्यक्रमों में बर्तन घर-घर एकत्रित कर अपना किसी तरह से कार्यक्रम संपन्न करते थे उनके लिए बर्तन बैंक की स्थापना कर उनको निशुल्क बर्तन उपलब्ध कराना। छात्र-छात्राओं व समाज के लोगों में बुजुर्गों के प्रति सेवा व सम्मान के लिए अभियान चला कर कार्य किया जा रहा है