तालगावँ कोतवाली क्षेत्र में मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर तहसील छेत्र के तालगावँ कोतवाली ग्राम शाहाबाद माजरा शेरपुर में असगर अली पुत्र फकीर मोहम्मद के उड़द के खेत में एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं मौके पर पहुंचे पत्रकार प्रशांत अवस्थी के द्वारा ताल गांव कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर इस घटना की सूचना दी गई जिसमें कुछ समय के बाद तमाम पुलिस बल और साथ में मौके पर पहुंचे और नर कंकाल को चारों तरफ देखा और ।शिनाख्त की लेकिन पहचान नही हो पाई । इस कंकाल के बारे में प्रभारी निरीक्षक ने अपने आसपास के कई थानों में गुमशुदगी की जानकारी ली जिसमें पता चला सका वही ,शाहाबाद गावं के पास के गावं पखनियपुर के कुछ लोगो ने जब उस नर कंकाल को देखा तो कहा एक लड़का 29/08/2023 को लापता हुआ था जो लाल शर्ट, काली पैंट पहने है ये वही तो नही लेकिन जब इस इसकी जानकारी इसके रिस्तेदार और घर वालो को हुई तो वह मौके पे आया तो देखा कि ये वही है इस कंकाल की शिनाख़्त लवकुश पुत्र शांतिलाल उम्र 25 वर्ष निवासी नबीनगर थाना लहरपुर के रूप में हुई है जानकारी मिली है कि वह सदना से अपनी मौसी के यहां से आया था वह शेरपुर चौराहे पर उतरने के बाद लापता हो गया पुलिस प्रशासन जानकारी मिलने के बाद उसे नर कंकाल को पोस्टमार्टम किट में पैक करने पर कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है