मनरेगा योजना में भूत प्रेत द्वारा हो रहा निर्माण कार्य
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर में जनपद के परसेंडी ब्लाक की ग्राम पंचायत मूसेपुर में अंत्येष्टि स्थल, बाउंड्री वाल , पार्क व हाट बाजार का निर्माण कार्य भूतों या नंई मशीन से निर्माण कराया गया जिससे एक भी मनरेगा श्रमिकों और मनरेगा मिस्त्री का भुगतान नहीं और मटेरियल भुगतान 54 लाख 7681 रूपयों का भुगतान किया गया मनरेगा शासनादेश के विपरीत भुगतान माना जाये या जानबूझ कर नये तकनीक का प्रयोग किया गया है यह जांच में सिद्ध होगा लेकिन मटेरियल भुगतान से कार्य कराया गया और भुगतान किया गया तो मनरेगा श्रमिकों के द्धारा या कार्य नहीं किया गया या जानबूझ कर भुगतान नहीं किया गया लेकिन मनरेगा मिस्त्री के बगैर मटेरियल गया तो कहा अगर कार्य कराया गया तो मटेरियल के पहले मिस्त्री का भुगतान अनिवार्य था तो मटेरियल का भुगतान हुआ कैसे
अब सवाल यह है कि मनरेगा शासनादेश क्या अन्य विकास खण्डों पर लागू होता और परसेन्डी के ग्राम पंचायत मूसेपुर में मनरेगा शासनादेश लागूं नहीं होता अगर लागूं होता तो भुगतान नहीं किया गया होता अब तक मनरेगा श्रमिकों की योजना बनाई गई थी लेकिन अब मनरेगा में भूत प्रेत मनरेगा श्रमिकों और मनरेगा मिस्त्री का कार्य करने लगे हैं देखना है जिला प्रशासन मनरेगा श्रमिकों को कार्य दिला पातीं या आगे भी भूत प्रेत मनरेगा योजना कार्य करेंगे