जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली/सीतापुर।तहसील
सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें अनुज सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को उनके समुचित व समय पर निस्तारण के निर्देश दिए।समाधान दिवस में पैर में प्लास्टर चढ़ाए पहुंचे कस्बे के संतनगर पश्चिमी निवासी विनीत मिश्र ने जिलाधिकारी को बताया कि उसका मंदिर से वापस आते समय 14 अगस्त को मार्ग दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया था।उसे लखनऊ के निजी ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां आर्थिक अभाव के चलते वह इलाज न करा सका।उसी दिन उसने अपना आयुष्मान कार्ड जनरेट किए जाने को सीएचसी से ऑनलाइन करवा दिया था परन्तु तकनीकी कारणों से आज तक डाउनलोड नहीं किया जा सका जबकि पैसों के अभाव में पैर के ऑपरेशन में हो रही देरी से उसका पैर कटने की नौबत आ रही है।जिस पर जिलाधिकारी ने विनीत को कार्ड जल्द जनरेट करवाने का आश्वासन देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्ड जल्द बनवाने के निर्देश दिए।गोंदलामऊ ब्लाक के खेरवा गांव निवासी ऋषिनाथ ने डीएम को प्रार्थनापत्र सौंप कर बताया कि उसने अपने खेत की गाटा संख्या 546 के चकमार्ग की हदबरारी करवाई थी उसके बाद भी कानूनगो ने पहुँचकर चकमार्ग का गेट बंद करवा दिया।जिस पर जिलाधिकारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कानूनगो वीरपाल सिंह से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सम्बंधित जगह पर पेड़ लगे हैं इसलिए गेट बंद किया गया है।जिलाधिकारी ने चकमार्ग जल्द खोलने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त अन्य फरियादियों की समस्याएँ भी उन्होंने ध्यानपूर्वक सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए।इस दौरान कुल 128 प्रार्थनापत्र आए जिसमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया।समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह,क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार,एसडीएम राखी वर्मा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।