
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जिले के ब्लाक पहला अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया कादीपुर में पंचायत भवन बंद रहता है।।
जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पत्रकारों को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने पंचायत भवन का कवरेज किया और फोन पर प्रधान प्रतिनिधि से बात की प्रधान प्रतिनिधि ने पत्रकारों को विद्यालय में बुलाया पत्रकारों के विद्यालय पर पहुंचने पर देखा की विद्यालय की छत पर बच्चें सफाई कर रहे थे और वहां पर कोई अध्यापक मौजुद नही था पत्रकार के द्वारा छत की सफ़ाई कर रहे बच्चो का कवरेज किया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्षिमनपुर (कंपोजिट) के प्रधानाध्यापक जैनुल अबादीन अंसारी ने जैसे ही देखा वैसे ही पत्रकार का फोन छीन लिया वा गाली गलौज करने लगे।
पत्रकारों पर पुलिस केश वा फर्जी केश मे फसाने की भी बात कही पत्रकारों से बहुत ही अभद्रता की