
कोतवाली मिश्रित में थाना समांधान दिवस का हुआ आयोजन
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित की कोतवाली में आज शनिवार को थाना समांधान दिवस का आयोजन किया गया । इस आयोजन की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ओझा ने की । इस मौके पर भूमि विवाद से सम्बंधित सबसे जादा सिकायतें प्राप्त हुई । सिर्फ एक सिकायत वन विभाग की प्राप्त हुई । आयोजित थाना समांधान दिवस में 6 सिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित व 1 सिकायत वन विभाग से सम्बंधित कुल 7 सिकायतें प्राप्त हुई । प्रभारी निरीक्षक ने प्राप्त सभी सिकायतों को राजस्व अधिकारियों को स्थानांतरित कर सीघ्र समांधान कराने के निर्देश दिए है । इस मौके पर कानूनगो गोपाल जी शुक्ला , लेखपाल अजय पांडेय , शिवानी , ज्योती सिंह , कस्बा इंजार्ज रत्नेश कुमार त्रिपाठी , आरक्षी राखी के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।