पत्नी की कारगुजारियों से परेसान ब्यक्ति ने मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर की सिकायत 

पत्नी की कारगुजारियों से परेसान ब्यक्ति ने मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर की सिकायत

 

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलहैइया मजरा टांड़ा निवासी कमाल पुत्र पीरवक्स ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित एक शिकायती पत्र मुख्य मंत्री जन सनवाई पोर्टल सिकायत संख्या 400154230 57149 पर सिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि दिनांक 22 अगस्त को समय करीब 12 बजे दिन में उसकी पत्नी सुबाना पुत्री सहिबान निवासी मितौली जिला लखीमपुर खीरी घर में लड़ाई झगड़ा करके गांव के ही निवासी बब्बल पुत्र आलम के बहकावे पर अपने माइके चली गई है । उसके साथ उसकी 4 वर्षीय पुत्री भी हैं । जो हमेशा अपनी दादी के पास ही रहती थी । पीड़ित का आरोप है । कि उसकी पत्नी दूसरों के बहकावे में चल रही है । जो जादातर माइके में ही रहती है । पीड़ित ने मांमले का सिकायती पत्र मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलहैइया मजरा टांड़ा निवासी कमाल पुत्र पीरवक्स ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित एक शिकायती पत्र मुख्य मंत्री जन सनवाई पोर्टल सिकायत संख्या 400154230 57149 पर सिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि दिनांक 22 अगस्त को समय करीब 12 बजे दिन में उसकी पत्नी सुबाना पुत्री सहिबान निवासी मितौली जिला लखीमपुर खीरी घर में लड़ाई झगड़ा करके गांव के ही निवासी बब्बल पुत्र आलम के बहकावे पर अपने माइके चली गई है । उसके साथ उसकी 4 वर्षीय पुत्री भी हैं । जो हमेशा अपनी दादी के पास ही रहती थी । पीड़ित का आरोप है । कि उसकी पत्नी दूसरों के बहकावे में चल रही है । जो जादातर माइके में ही रहती है । पीड़ित ने मांमले का सिकायती पत्र मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें