संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में सकरन में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करारी बारिश में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, मौजूद रहे आधा सैकड़े से अधिक किसान रहे मौजूद

 

नैमिष टुडे

अभिषेक शुक्ला

सीतापुर।प्रदेश शासन के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में हो रहे घोटालों के मद्देनजर एक यूट्यूब चैनल आवाज इंडिया के द्वारा प्रसारित की गई खबर का संज्ञान लेते हुए किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष सकरन इकाई सुशील राज ने 18अगस्त2023को जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सकरन को दिया था।जिसमें जयसवाल ट्रेडिंग कंपनी फर्म की जांच कराने, फर्म से संबंधित दस्तावेजों की मांग की थी और प्रभावी कार्यवाही न होने पर अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।जिस पर अभी तक अमल नहीं किया गया तो आज दिनांक 22अगस्त2023से संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान न लेने पर भीषण बरसात के बीच अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। धरना प्रदर्शन में सुशील राज ने बताया कि सकरन में जयसवाल ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा कार्यों में अनियमिताओं जीएसटी को लेकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,जिलाधिकारी सीतापुर जो भी फर्म के माध्यम से जीएसटी कार्यों में लापरवाही भ्रष्टाचार अगर किया जा रहा है जनता के सामने आना चाहिए,जबतक इस प्रकरन में कार्यवाही सही तरीके से नहीं होती धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।इस में ब्लाक अध्यक्ष सुशील राज,संगठन मंत्री आदित्य तिवारी,किसान मोर्चा से मंडल अध्यक्ष रामचंद्र मुन्ना उर्फ सुकई नेता,भारतीय किसान यूनियन जनमंच से जिलाध्यक्ष राम शंकर,किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा से प्रमोद वर्मा,अबरार अली, रोहित वर्मा, राहुल वर्मा,नरेन्द्र वर्मा,इलियास नेता,राजकुमार मिश्रा आदि आधा सैकड़ा से अधिक किसान धरना-प्रदर्शन में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: