
महमूदाबाद /सीतापुर मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय महमूदाबाद सीतापुर (एम .एस.के.डी.पब्लिक स्कूल परिसर ) में सदस्यों एवं पदाधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया |बैठक की अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश पांडेय राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने सभी सदस्यों & पदाधिकारियों का परिचय लेते हुए उनके क्षेत्र में समस्याओं से संबंधित बातों को सुनकर विचार विमर्श किया और यह बताया गया कि इसीलिए हम गांव गांव में सदस्यों के चयन पर ज्यादा जोर दे रहे हैं कि यदि उस गांव से हमारा सदस्य है तो हमें ठीक प्रकार से जानकारी दे सकता है| सदस्य की विवेचना के आधार पर हम पीड़ित व्यक्ति की हर संभव समस्या का समाधान, मदद के साथ साथ हम न्याय भी दिलायेगें|राष्ट्रीय अध्यक्षा नीतू सिंह दिनकर के निर्देश पर हमने कई प्रदेशों एवं जनपदों में पीड़ित व्यक्ति के प्रार्थना पत्र के आधार पर समस्याएं सुनी ,उनको न्याय भी दिलाया |इसमें हमारे प्रशासनिक अधिकारी भी सही कार्य में पूर्ण सहयोग किया | सभी सद्स्य उस पीड़ित व्यक्ति को जिसको कहीं से न्याय नहीं मिल रहा हो उसे कार्यालय पर लाएं , उसकी समस्या सुनी जाएगी | विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी |यदि किसी कारण वश यदि यहां से न्याय नहीं मिल पा रही है तो हमारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली आप को न्याय दिलाने की पूर्ण शक्ति रखता है|आप सभी लोग अपनी और अपनी संस्था की पहचान के लिए कम से कम प्रत्येक सदस्य व पदाधिकारी अपना बैनर ,पोस्टर अवश्य लगाएंगा | नाराजगी को व्यक्त करते हुए कहा कि महमूदाबाद क्षेत्र से काफी बड़ी संख्या में लोग सदस्य व पदाधिकारी हैं |लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने पर उस पदाधिकारी व सदस्य को शीघ्र निष्कासित कर देने की बात कही| राष्ट्रीय संरक्षक एस . एस.दिनकर ने स्वास्थ्य, शिक्षा और चिकित्सा पर बात करते हुए कहा कि इस समय नाना प्रकार के संक्रामक रोग पनप रहे हैं जैसे आई फ्लू संक्रामक से निजात पाने के लिए हम सभी को डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही दवाई लेनी चाहिए|बैठक में पंकज कुमार जैन समाजसेवी, मोहम्मद शरीफ ब्लॉक संगठन मंत्री पहला, मोहम्मद लुकमान, आसाराम, अन्नू जैन समाज सेवी ,मोहम्मद आमिर तहसील मंत्री ,रामखेलावन ,रामराज आदि सदस्य व पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे|