उत्तर प्रदेश में शानदार विजय के बाद योगी सरकार पार्ट-2 की पहली कैबिनेट बैठक में ही संकल्प पत्र में शामिल वायदों पर अमल करने की तैयारी होगी. शासन ने तुरंत अमल करने वाले कामों की सूची बनायी है.किसानों के छुट्टा पशुओं की समस्या पर शासन नए गो संरक्षण केंद्र खोलने और काऊ सफ़ारी जैसे विकल्पों पर विचार कर रहा है.
गन्ना किसानों को 14 दिनों में भुगतान करने और समय ज़्यादा होने पर ब्याज सहित भुगतान करने का फ़ैसला लिया का सकता है. कई विभागों में ख़ाली पड़े पदो पर भर्तियों को लेकर भी पहली कैबिनेट में फ़ैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही, शासन स्तर पर इसको लेकर मंथन चल रहा है. इसके अलावा संकल्प पत्र में शामिल होली पर मुफ़्त सिलेंडर देने के वायदे को पूरा करने में जुट गयी है.
यूपी में लगभग 1 करोड़ उज्जवला योजना के लाभार्थी है और इस योजना पर लगभग 1000 करोड़ का खर्चा आएगा.