मिश्रित सीतापुर / वर्तमान समय चल रहे श्रावण मांह में महादेव के भक्तों की आस्था बेमिसाल देखी जा रही है । शिव की आस्था में लीन जनपद सीतापुर के रहने वाले शिव भक्त अनुपम गुप्ता , जीतू गुप्ता , आकाश शाहू , अमन शाहू , धीरेन्द्र कश्यप , तुषार गुप्ता , दीपक अग्रवाल आदि नैमिषारण्य में स्थित आदि गंगा गोमती के देवदेवेश्वर घाट से 101 लीटर गंगा जल की कांवड़ भर कर इस चिलचिलाती धूप में कंधे पर रखकर श्यामनाथ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो गए है । श्रध्दा भाव को लेकर सभी शिव भक्तो के कदम जोश के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे है । इन शिव भक्तों को देखने के लिए सड़कों के किनारे लोगों की भीड़ लगी रही । कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा , तहसील चौराहा सहित विभिन्न जगहों पर लोगों ने जोरदार स्वागत व अभिनंदन करते हुए लक्ष्य तक पहुंचने हेतु महादेव से कामना की ।