कृषि भूमि का बैनामा बना संकट , आरोपी दे रहा जान माल की धमकी ।
मिश्रित सीतापुर /तहसील क्षेत्र के ग्राम लिल्सी निवासी स्वरूप सिंह पुत्र गुरुदित्य सिंह ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम लिल्सी में स्थित कृषि भूमि गाटा संख्या 634 रकबा 1. 088 हेक्टेयर का बैनामा वर्ष 1994 में उसने अपने नाम कराया था । जिसका दाखिल खारिज न्यायिक तहसीलदार द्वारा पीड़ित के पक्ष में किया जा चुका है । और वह अपने बैनामा एवं दाखिल खारिज के आधार पर वर्ष 1994 से उक्त कृषि भूमि पर काबिज है । पीड़ित का आरोप है । कि देहरादून के मोहल्ला शिव मंदिर बस्ती गोइला चंद्रवन्णी निवासी सूर्य प्रताप सिंह पुत्र चंद्र प्रताप सिंह उक्त भूमि की वसीयत दौरान मुकदमा ही अपने नाम कराकर स्थगन आदेश करा लिया हैं । जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है । और उसकी तारीख पेशी 17 अगस्त नियत है । लेकिन आरोपी आए दिन चार पांच अज्ञात लोगों को साथ में लेकर पीड़ित के दरवाजे पर आ जाता है । और जानमाल की धमकी देता रहता हैं । इस लिए पीड़ित ब्यक्ति ने मांमले का सिकायती पत्र तहसील समांधान दिवस अधिकारी को देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।