महर्षि दधीचि सेवा समिति के अध्यक्ष ने दधीचि कुंड तीर्थ की जल निकासी ब्यवस्था कराए जाने की उठाई मांग ।
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि सेवा समिति के अध्यक्ष लखन लाल मिश्रा ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि महर्षि दधीच कुंड तीर्थ में समस्त तीर्थों का जल मिश्रित है । जिससे वह विश्व में सबसे पवित्र तीर्थ है । यहां पर आने वाले सभी श्रध्दालु मार्जन व स्नान करते है । परंतु वर्तमान समय उसमें बरसात का जल आने से जल दूषित हो गया है । जिससे आए दिन मछलियां मार रही है । संगठन के जिला अध्यक्ष ने दधीचिकुंड की जल निकासी व्यवस्था कराए जाने के साथ ही चूना फिटकरी दवाइयां आदि डलवाए जाने की मांग की है ।