इस्लाम नगर में मोहर्रम का तीजा मनाया गया अलम ताजियों का निकला जूलूस । 

इस्लाम नगर में मोहर्रम का तीजा मनाया गया अलम ताजियों का निकला जूलूस ।

 

मिश्रित सीतापुर/ तहसील क्षेत्र के ग्राम इस्लामनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इमांम हुसैन का तीजा गमगीन माहौल में मनाया गया । मोहर्रम की 13 तारीख को ताजिए चौक पर रखे गए । अजादारों ने नौहा खानी करते हुए मातम किया । दूसरे दिन दोपहर बाद ताजियों का जुलूस निकला जिसमें अंजुमन नौहा खानी करती चल रही । छूरियों का मातम सहित इमांम हुसैन की याद मे अजादार नवयुवकों ने अपने शरीर पर बिजली के राड तोड़कर गम का इजहार किया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जावेद कासिम के आवास गढ़ी पर मजलिस भी हुई । जिसे मौलाना कासिम जाफरी गौरी खालसा ने संबोधित किया । जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए । मौलाना ने कहा कि इमांम हुसैन को उस समय के हिन्द अब के भारत से बहुत लगाव था । इसी लिए उन्होंने इस्लाम के दुश्मन यजीद से हिन्द जाने की बात कही थी । उनकी बात न मानकर क्रूर शासक यजीद ने तीन दिन तक छोटे-छोटे बच्चों सहित हजरत इमांम हुसैन को भूखा प्यासा रखने के बाद कर्बला के मैदान मे शहीद कर दिया । मजलिस के बाद नौहा खानी हुई जिसके बाद पत्रकार कासिम के घर से ताजिया और अलम निकल कर जूलूस मे शामिल हुए । काफी संख्या मे जुलूस मे शामिल लोगों को प्रसाद तबर्रुक के रूप मे लड्डू व खमीरी रोटी का वितरण भी किया गया । मगरिब की नमाजलके बाद जुलूस कर्बला पहुंचा जहां ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया । जुलूस मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की चाक चौबंद ब्यवस्था बनी रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें