महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर जन्मे श्रेष त्रिपाठी ने ताइक्वाडों चैंपियन सिप में गोल्ड मैडल किया हांसिल ।
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दाधीच की पावन तपो भूमि पर जन्मे सबसे कम उम्र के ग्राम भिखनापुर निवासी श्रेष त्रिपाठी पुत्र अमित त्रिपाठी ग्राम प्रधान भिखनापुर ने आज स्टेट लेवल के ताइक्वांडो कंपटीशन झांसी में गोल्ड मैडल जीत कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है । आपको बता दें कि सीएमएस के सौजन्य से स्टेट लेबिल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन झांसी में किया गया था । जिसमें सबसे कम उम्र के श्रेष त्रिपाठी ने सभी पहलवानों को पछाड़कर गोल्ड मैडल हांसिल किया है । इस लिए महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर जन्मे इस लाल को गोल्ड मैडल हासिल होने पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष राजन मिश्रा , अमित कश्यप , राजू सिंह , ब्लाक प्रमुख मिश्रित व ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू पांडेय आदि सहित क्षेत्र के सभी लोगों ने तहे दिल से हार्दिक बधाई दी है ।