सड़क पटान में दबंग ठेकेदार किसानों की फसलें कर रहा बर्बाद । 

सड़क पटान में दबंग ठेकेदार किसानों की फसलें कर रहा बर्बाद ।

 

मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के परगना मछरेहटा की ग्राम पंचायत बडरावां निवासी दो दर्जन से अधिक किसानों ने आज उपजिलाधिकारी को सिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल संख्या 40015 423048 585 पर सिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि ग्राम मुसौली से पूरनपुर तक जाने वाला संपर्क मार्ग वर्ष 2022 में ब्लाक मछरेहटा व्दारा खड़ंजा लगवाकर निर्मित कराया था । जो आज भी पूरी तरह से सही है । यह सम्पर्क मार्ग राजस्व अभिलेखों में सिर्फ 4 मीटर अंकित है । परन्तु वर्तमान समय इस संपर्क मार्ग का पटान लोक निर्माण व्दारा कराया जा रहा है । इस कार्य को कराने हेतु ग्राम अनोगी निवासी दबंग ठेकेदार संतोष सिंह का ठेका हुआ है । इस सम्पर्क मार्ग की गाटा संख्या 1382 रकबा 0.247 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में अंकित है । परन्तु विभागीय जेई परम हंस यादव की सह पर दबंग ठेकेदार दो गट्ठे की जगह तीन गट्ठे सम्पर्क मार्ग का जेसीबी से पटान करा रहा है । जिससे किसानो के खेतो में बोई गन्ने आदि की फसले बर्बाद हो रही है । दर्जनों किसानों का काफी नुकसान हो रहा है । संबंधित किसानों को विभाग द्वारा कोई नोटिस , सूचना आदि नहीं दी गई है । भूमि का अधिग्रहण भी नहीं किया गया हैं । पीड़ित किसान जब इस इस बात का विरोध करते हैं । तो ठेकेदार फर्जी मुकदमा लगवाकर पुलिस कार्यवाही करा देने की धमकी देता है । पीड़ित किसानों का आरोप है । कि उन्होंने 15 जुलाई को तहसील समांधान दिवस अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की थी । परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई । जिससे सभी किसानों ने सिविल जज जूनियर डिवीजन में मुकदमा भी किया है । जो विचाराधीन चल रहा है । जिसकी तारीख पेशी 16 अगस्त नियत है । मांमले को लेकर आज यहां के किसान जगमोहन , रामपाल , छोटे , सर्वेश , कुमार , राजेश , मनीराम चंद्रकांत , राम दयाल मौर्य , लालता ,शिव भगवान , चंद्र प्रकाश , राजाराम , रानू , राजेश शुक्ला , रामप्रकाश मौर्य , आदि सहित दो दर्जन तक किसानों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल सिकायत दर्ज कराकर ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे अवैध सड़क पटान कार्य को फैसला होने तक बंद कराए जाने की मांग की हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें