सीतापुर जनपद के विकासखंड बेहटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबई बाजार में सावन पवित्र श्रावण मास में मांस मछली बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद भी बिक्री में दबंग मछुआरे और कसाई के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं यह पवित्र महीना अधिक मास में उत्तर प्रदेश में कहीं भी मांस मछली काटने और बेचने पर प्रतिबंध लगा हुआ है उसके बाद भी बेहटा के कसाई और मछुआरे अपनी दबंगई के बल पर सरेआम बाजार मे बेचते हुए नजर आ रहे हैं मांस विक्रय बेचने वालों में गोलू सलीम नयामूल हलीम नसीम चंदरू संजय असलम सलमान जाहिद आदि लोग विक्रय कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि इस पवित्र महीने में भी कारोबार किसके सहयोग से फल फूल रहा है किसके संरक्षण पर चल खुलेआम मच्छी का कारोबार जब इस संबंध में थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की तो उनका सीयूजी नंबर स्विच ऑफ बताने लगा अगर संबंधित अधिकारियों के फोन ही स्विच ऑफ बताएंगे तो कानून व्यवस्था कैसे संभालेगी