घर-घर जन सम्पर्क जारी करने हेतु जागरूकता अभियान के तहत
महराजगंज/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे
जौनपुर महराजगंज घर घर जन सम्पर्क के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए घर के आस पास साफ सफाई रखने की जानकारी दी और संचारी रोगों से सावधानी बरतने के लिए के टिप्स बताए गए स्वच्छता पर आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क किया जा रहा है। विकास खंड महराजगंज की पंचायत ग्राम पूरालाल में रविवार को आंगनबाड़ी मन्जू दुबे, आशा मनीषा दुबे, ने घर-घर जन संपर्क किया, जिसमें लोगों ने एकजुट होकर घर-घर संपर्क किया, शौचालय में शौच करना और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना और घर के आस-पास में मिट्टी भर देने की बात कही । घर से दूर रखें घास और गंदगी की नियमित सफाई की बात कही।
आंगनबाड़ी मन्जू दुबे,आशा मनीषा दुबे और ने बताया कि जुलाई 17 से 20जुलाई तक वे पूरे गांव में भ्रमण के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर चुकी हैं और प्रतिदिन 10 घरों को सहयोगी जन संपर्क कर रही हैं। मच्छरों के जन्म वाले संभावित स्थान और कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर रही हैं।