मिश्रित सीतापुर / थाना मछरेहटा के ग्राम सेनपुर गढी निवासिनी एक महिला 29 जून को अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी । बीती रात गांव का ही एक मनचला युवक ने गलत नियत से उसके घर में घुस कर दबोच लिया । और ब्लाउज भी फाड़ डाला पीड़िता के विरोध व शोर करने पर परिवार के लोग मौके पर दौड़कर आ गए । तब तक मनचला शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग निकला । ग्रामीणों के आने पर पीड्त महिला आरोपी के घर शिकायत करने के लिए गई । तो वहां आरोपी के परिवार वाले एक राय होकर उस पर हमला बोल दिया । और लात घूंसो से जमकर मारा पीटा । पीड़ित महिला मांमले का सिकायती पत्र लेकर थाना मछरेहटा गई थी । परन्तु पुलिस ने मांमला झूठा बताकर उसे थाने से भगा दिया । पीड़िता ने आज मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 40015 4230 42 283 पर शिकायत दर्ज कराकर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।