पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता:
अभिषेक शुक्ला
मिश्रिख सीतापुर
मिश्रिख तहसील की कमान नवागत उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार शुक्ला को सौंपी गई है।अभिषेक शुक्ला ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया की कानून व्यवस्था व शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।तथा हमारे मिश्रिख तहसील क्षेत्र की जनता को अनावश्यक तहसील मुख्यालय की भागदौड़ न करना पड़े इसका हम प्रयास करेगे।तहसील मुख्यालय पर लंबित पड़ी शिकायताओ का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास करूंगा।तहसील मुख्यालय पर सभी विभाग के अधिकारी समय से अपने –अपने कार्यालय पहुचेंगे जिससे आने वाले फरियादियों की समस्या को समय से सुनकर निस्तारित की जा सके।तहसील मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा किसी भी फरियादी का शोषण करने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।वही कावड़ यात्रा को लेकर के नैमिष के देवदेवेश्वर घाट की साफ सफाई कराई जाएगी।कावड़ियो को रास्ते में आने– जाने के लिए उचित प्रकाश की व्यवस्था कराई जायेगी।कावड़ यात्रा में कावड़ियो को जाने जाने में कोई अशुविधा न हो इसका हम विशेष ध्यान रखेंगे।मिश्रिख के नवागत उपजिलाधिकारी इससे पहले सिधौली तहसील में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर अपनी सेवा दे चुके है।