ससुराली जन विवाहिता को मार पीट कर कर रहे उत्पीड़न ।

ससुराली जन विवाहिता को मार पीट कर कर रहे उत्पीड़न ।

मिश्रित सीतापुर / थाना नैमिषारण्य क्षेत्र के ग्राम अमखेरवा निवासी पुत्ती लाल पुत्र बैजू ने प्रभारी निरीक्षक निश्रित को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी लग भग बीते 6 वर्ष पूर्व कोतवाली मिश्रित के ग्राम बद्री पुरवा मजरा दव्दौरा निवासी राज किशोर पुत्र गयारी के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी । उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान दक्षिणा भी दिया था । पीड़ित का आरोप है । कि ससुर गयादीन , सास जय देवी एवं पति राज किशोर पीड़ित की पुत्री सादी के समय से ही मारपीट कर महिला उत्पीड़न कर रहे हैं ।पीड़ित द्वारा इसके पहले भी प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया गया था । जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराकर घर भेज दिया था । परंतु कुछ दिन वह सही चले । लेकिन कछ दिन बाद फिर मारपीट कर पुत्री को घर से भगाना सुरू कर दिया । जब कि पीड़ित की पुत्री बीमार चल रही हैं । पीड़ित ने अपनी पुत्री को हालचाल लेने के लिए एक मोबाइल फोन भी खरीद कर दिया था । जो उन्होने मार , पीट के दौरान तोड़ डाला है । इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें