ब्लाक कसमंडा क्षेत्र में गोवंश हमले पर हमले करते जा रहे हैं

ब्लाक कसमंडा क्षेत्र में गोवंश हमले पर हमले करते जा रहे हैं

अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर

एक बार फिर ब्लाक कसमण्डा छेत्र मे आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग की हालत गंभीर कल देर शाम विकास खण्ड कसमण्डा की ग्राम पंचायत सुजौलिया निवासी सोहन पुत्र झब्बू ऊम्र करीब 60 वर्ष अपने खेत मे लगी फसल की रखवाली करके वापस अपने घर भोजन करने आ रहा था इसी बीच रास्ते मे आवारा सांड ने सोहन पर हमला कर दिया जिसमे सोहन गभीर रूप से घायल हो गया सोहन के घायल होने की सूचना ज्योही सोहन के परिजनो को मिली तो परिजन तत्काल मौकेपर पहुंचकर सोहन को प्राइवेट वाहन से एक निजी अस्पताल सिधौली ले जाकर भर्ती कराया ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि सोहन की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उनके नाक मुह से खून निकाल रहा है शायद शासन की सरपरस्ती में आए दिन यह हादसे होते रहते हैं खैर यह कोई पहला हादसा भी तो नहीं गर्मी भी बहुत हो रही है कोई अधिकारी आम जनता के लिए अपना ऑफिस छोड़कर इतनी चल चलाती धूप में क्यों बाहर निकलेगा यह एक सोचनीय विषय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें