पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का गुरू मंत्र  

पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का गुरू मंत्र

 

मिश्रिख सीतापुर / समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में फतेह हांसिल करने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को नैमिषारण्य में सपा ने दूसरे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया है । नैमिषारण्य में 9 और 10 जून को होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हवन पूजन के साथ किया गया । शिविर में पहले दिन सपा के महासचिव शिवपाल यादव और राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव मौजूद रहे । आज दूसरे दिन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने शिविर में पहुंच कर सभी कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट की । उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की सुरुवात नैमिष की धरती से हो चुकी है । हमारा लक्ष्य भाजपा को सत्ता से हटाना है। इसके लिये उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर विजय हांसिल कर सत्ता परिवर्तन करना होगा । उन्होने कहा कि देश की जनता जान चुकी है । कि भाजपा केवल वादे करती है । भाजपा के पास केवल एक मोदी ही नेता है । जबकि समाजवादी पार्टी में नेताओं की कमी नहीं है । इस दौरान उन्होने इशारों ही इशारों में भाजपा पर तंज कसा और उसे असुरों की पार्टी बताया। कार्यक्रम के दौरान सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि नैमिषारण्य की धरती असुरों के संहार के लिए जानी जाती है। इस प्रशिक्षण शिविर में सपा कार्यकर्ताओं को असुरों से लड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है । पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मां ललिता देवी मंदिर, हनुमान गढ़ी आदि मंदिरों में पूजा अर्चना की । चक्रतीर्थ पहुंचकर सिर झुकाया । इस अवसर पर जिला अमेठी से आए आयाज खान से बात की गई तो बताया कि हम शरीर से दिव्यांग हैं । बावजूद इसके भी हमारे हौसले बुलंद हैं । आयाज का कहना है कि वह जल्द ही एक बार फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं । आयोजित कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक रामपाल यादव , पूर्व विधायक महोली अनूप गुप्ता ,पूर्व कारागार मंत्री रामपाल राजवंशी , वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता हरिशंकर तिवारी , अशोक यादव आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें