
सरकार को सलाह 2000की नोट बदलने को लेकर पूर्व कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने सरकार को कुछ नियम सुझाए है ।
नोट बदलने की प्रक्रिया हर बैंक में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो और हर नोट बदलने वाले की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में जरूर हो और कंट्रोल रूम हर जिले में बनाकर वहां पर हर बैंक की नोट बदलने की सीसीटीवी फुटेज देखकर निगरानी की जाए और शाम को हर बैंक से सूचना लेकर मिलान किया जाए।
सरकार को नियम सुझाव प्रस्तुत है।