राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर लहरपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम नव वर्ष प्रतिपदा नगर लहरपुर में मनाया गया

भारतीय नव वर्ष की शुरुआत चैत्र के महीने से होती है. हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय नववर्ष मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन सृष्टि की रचना भी हुई थी. इसी दिन भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी हुआ था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाता आया है. साल में एकमात्र ये ऐसा दिन होता है जब स्वयंसेवक संघ के संस्थापक को आद्य सरसंघचालक प्रणाम करते हैं. इस बार 22 मार्च को नगर लहरपुर के विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमे मुख्य वक्ता श्री राम लखन तोमर जी सीतापुर जिले के विशेष आमंत्रित सदस्य ने कहा कि डॉक्टर केशव राम बलिराम हेडगेवार जी का जीवन अत्यंत उद्यमशील, पूरी तरह राष्ट्र समर्पित था उन्होंने संघ कार्य में व्यक्ति निष्ठा को महत्व न देते हुए तत्व निष्ठा को महत्व दिया। इसी कारण व्यक्ति काल के गाल में भले समाते गए हो, फिर कार्य की गति खंडित नहीं हुई, संघ और समाज जब एक दूसरे के पर्यायवाची होंगे, तब भारत परम वैभवी ही जायेगा। जिसमे उपस्थित श्रीमान निरंकार माननीय नगर संघचालक, शिव शंकर माननीय नगर सहसंघचालक, अजय नगर प्रचारक, रविकेश जी जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख, राजन नगर कार्यवाह, पंकज पूरी नगर सह कार्यवाह सर्वेश नगर शारीरिक प्रमुख, मुकेश नगर संपर्क प्रमुख, वीरेंद्र पूरी, श्री नारायण, आनंद जी नगर बौद्धिक प्रमुख, अपूर्व जी नगर सह बौद्धिक प्रमुख, मुकेंदे लाल, डा० आर के मिश्रा, दिलीप जी, विनित जायसवाल, देवेश अवस्थी एवं अनेकों स्वयं सेवक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: