नियमों को ताक पर रखकर हाइवे के पास चल रहा देशी शराब का ठेका

नियमों को ताक पर रखकर हाइवे के पास चल रहा देशी शराब का ठेका

 

 

 

आबकारी विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार उड़ा रहा नियमों की धज्जियां

 

 

आगरा। तहसील खेरागढ़ के नगला कमाल चौराहे पर कोट चन्दौसी स्टेट हाईवे से पचास मीटर की दूरी पर नियमों को ताक पर रख कर चल रहा देशी शराब का ठेका। अधिकारियों का कहना है कि नियम के अनुसार शराब के ठेका को नेशनल हाईवे व स्टेट हाइवे से 220 मीटर की दूरी होनी चाहिए लेकिन नगला कमाल चौराहे पर चल रहे देशी शराब के ठेका की स्टेट हाइवे से दूरी 50 से 60 मीटर हैं। सूत्रों की मानें तो आबकारी विभाग की मिलीभगत से चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि देशी शराब का ठेका घनी आबादी में चौराहे पर होने से आएदिन झगड़े फिसाद होते है जिससे आसपास के लोगों भारी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने बताया कि अगर यह ठेका यंहा से नहीं हटाया गया तो ग्रामीण ठेका को हटाने के लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगें। आबकारी इंस्पेक्टर आकाश तिवारी का कहना है कि मेरी अभी कुछ समय पहले ही इस क्षेत्र में पोस्टिंग हुई है। अगर गलत तरीके से चल रहा है तो उसकी जानकारी कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: