किसानों की फसल बर्बाद होनें पर सरकार किसानों को दे उचित मुआवजा- पवन सिंह

*किसानों की फसल बर्बाद होनें पर सरकार किसानों को दे उचित मुआवजा- पवन सिंह*

 

संवाद सूत्र

 

महमूदाबाद सीतापुर में दिनांक 21एवं 22 मार्च को अचानक खराब मौसम और बेमौसम बरसात से क्षेत्र के हजारों किसानों के अरमानों पर पानीं फिर गया, जिससे क्षेत्र के किसान बेहद निराश हैं और लोगों नें अपनें-अपनें तरीके से अपनीं एवं परिवार की फसल से उम्मीदें चकनाचूर होनें की कहानीं बयां किया, उक्त बातें महमूदाबाद भाजपा के संयोजक पवन सिंह नें संवाददाता अनुज कुमार जैन से कही, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीं माननीय योगी आदित्य नाथ जी महराज से पीड़ित किसानों की फसल बर्बाद होनें पर उचित मुआवजा देनें की मांग की और साथ ही कहा कि बैंकों द्वारा जिन किसानों का फसल बीमा किया गया है उक्त संस्थान फसल नुकसान की भरपाई कराना सुनिश्चित करें जिससे किसान फसल की बर्बादी पर आत्महत्या के लिए मजबूर न हो, उन्होंनें आगे कहा कि

जहां कुछ किसान अपनें बालक, बालिकाओं की स्कूल फीस गेंहू व सरसों की फसल से देनें का सपना संजोया था वहीं कुछ किसानों की आस आलू व तरबूज, खरबूजे की फसलों पर निर्भर थीं,

इस बेमौसम बरसात नें कमोबेश सभी तरह के किसानों का नुकसान ही किया है,जिसमें तम्बाकू की खेती करनें वाले किसान प्रमुख हैं,

आम की फसल से जुड़े किसानों एवं व्यापारियों की इस बार फसल की अच्छी पैदावार की उम्मीद थी परन्तु इस बेदर्द बेमौसम बरसात नें इनको भी खुश होनें नहीं दिया, जनपद के विभिन्न स्थानों से ओलावृष्टि की खबरों नें सभी किसानों को निराश किया है,

उन्होंने पुनः योगी सरकार से किसानों की फसल बर्बाद होनें पर उचित मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: