
गाँव गढीमा में खेलते समय दो वर्षीय बालक की घर के सामने बह रहे नाले में डूबने से मौत हो गई
आगरा। कस्बा अछनेरा के गाँव गढीमा में खेलते समय दो वर्षीय बालक की घर के सामने बह रहे नाले में डूबने से मृत्यू हो गई। लोगों की मदद से बच्चे के शव को नाले से बाहर निकाल लिया गया। हादसे से स्वजन में चीत्कार मची है और गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुनाल पुत्र सत्यप्रकाश ( दो वर्ष ) घर के सामने खेल रहा था। खेलते खेलते अचानक नाले में गिर गया। परिवारीजनों के द्वारा काफी खोजबीज के बाद बच्चे का शव नाले में काफी दूर जाकर मिला। आनन फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया, वहाँ इसकों मृत घोषित कर दिया गया। परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नाले के दोनों तरफ लोगों का निवास है। आने जाने का उचित मार्ग नहीं है, इसलिए पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह व ग्रामीणजनों ने नाले पर आवागमन हेतु पुलिया निर्माण, एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की।
इससे पहले भी हुईं घटनाऐं
पहली घटना कुछ वर्ष पहले वीरू पुत्र अतर सिंह (6 माह) भी इसी नाले में इसी प्रकार गिर कर मौत हो गई थी।
दूसरी घटना, कारव पुत्र नवल किशोर (डेढ वर्ष) आज से दस दिन पहले ही इसी नाले में खेलते-खेलते गिर गया था। तथा अनहोनी होने से पहले ही 100 मीटर दूर आनन फानन में पकड लिया और जान बचाई।