उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी ने जानकारी देते हुए बताया रामायण पाठ व धार्मिक झांकियों आदि का आयोजन किया जाना है

मिश्रिख सीतापुर: उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी ने जानकारी देते हुए बताया है । कि प्रदेश शासन के मंशानुरूप दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों /शक्तिपीठों में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के तहत साफ-सफाई , पेयजल व्यवस्था, दुर्गा सप्तशती पाठ , रामायण पाठ व धार्मिक झांकियों आदि का आयोजन किया जाना है । सभी कार्यक्रम तहसील स्तर , खंड विकास स्तर पर समितियों का गठन करके किए जाने का निर्देश है । यह सभी कार्यक्रम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किए जाएंगे । समस्त कार्यक्रम मां दुर्गा के अनुरूप ही किए जाने के निर्देश है । उपरोक्त आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले में तैनात सूचना विभाग के अधिकारियों द्वारा सहयोग किए जाने के निर्देश है । प्रिंट मीडिया , सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए सभी देवी मंदिरों के परिसर में होल्डिंग लगाने के भी निर्देश जारी है । शक्तिपीठों का पता फोटो व लोकेशन मंदिर प्रबंधक का संपर्क नंबर कलाकारों का नाम पता व मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । सभी कार्य 21 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश जारी हैं । इन कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु शासन स्तर पर संयुक्त सचिव उमा द्विवेदी सांस्कृतिक विभाग निदेशालय उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 94 5441 2372 तथा निदेशक स्तर पर रेनू रंग भारती मोबाइल नंबर 94 06831 को नोडल नोडल अधिकारी नामित किया गया है । इन कार्यक्रमों में कलाकारों हेतु एक लाख रुपए उनके मानदेय हेतु सांस्कृतिक परिषद द्वारा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है । अन्य व्यवस्थाऐं जिला प्रशासन द्वारा अपने स्तर से स्वयं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जारी हैं । सभी शक्तिपीठों देवी मंदिरों में देवी जागरण दुर्गा सप्तशती पाठ अखंड रामायण धार्मिक झांकियां आदि के कार्यक्रम संपन्न कराने हैं । सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफ्स संस्कृत विभाग के पोर्टल पर प्रति दिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: