राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

 

जमुहाई/जौनपुर /अरुण कुमार दूबे

 

स्वयंसेवक अपने जीवन के मुख्य आयामों में सामाजिक सेवा की भावना की बातों को शामिल करते हुए विकास में के पथ पर अग्रसर हो।ये बाते राष्ट्रीय पी0 जी0 कॉलेज जमुहाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लॉ संकाय के डीन प्रोफेसर राजेश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। विशेष शिविर को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्विद्यालय के कला संकाय के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को सात दिवसीय शिविर में किए गए कार्यों को आजीवन करने के प्रति संकल्पित रहने के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय ने कहा की देश के अमृत काल में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है और आप को इस अमृत काल में देश के विकास में आगे बढ़ते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी निभाते हुए एक सामाजिक रूप से स्वस्थ समाज का भी निर्माण करना है। वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 तेजप्रताप सिंह और कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 प्रशांत सिंह द्वारा स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई गई कि वो आगे भी राष्ट्र के विकास में अपनी सामाजिक भूमिका के कार्तब्यो का पालन आजीवन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राकेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ0 विजय प्रताप सिंह ,उपेन्द्र कुमार सिंह, डॉ0 अमित गुप्ता ,डॉ0 दिलीप सिंह ,डॉ0 इंद्रजीत सिंह ,डॉ0 मंजुलिका यादव ,डॉ0 नीरज दूबे डॉ0 विटर भैया डॉ0 विनोद कुमार सिंह, गुंजा गौड़ डॉ0 बालाजी ,डॉ0 अजय सिंह, विपुल यादव, डॉ0सच्चिदानंद पांडेय , रवि सिंह हुडा, डॉ0 अंसार खां आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: