खबर है मधुपुर से जहां उस वक़्त हड़कंप मच गया जब धनबाद से पटना जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक धुआं उठने लगा। चलती ट्रेन में धुएं का गुब्बार देख रेल यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।मामला आसनसोल रेल मंडल के मधुपुर का बताया जा रहा है जहां मधुपुर-जसीडीह स्टेशन के बीच शंकरपुर हॉल्ट के समीप पटना- धनबाद डाउन इंटरसिटी ट्रेन एक डब्बे के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा। तेज धुआं देख रेल यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। जिसके बाद रेल डिब्बे में सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। और फिर ट्रेन के रुकते ही सभी यात्री डब्बे से बाहर हो गए।
रेल के डिब्बे से धुआं निकलने के कारणों का पता नहीं चल पाया। इसकी जानकारी नजदीकी रेलवे स्टेशन को दी गई है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी व अभियंता इसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं। वहीं इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।