
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की सुपर मिटिओर 650 सीसी बाइक
आगरा। बाइकिंग के शौकीनों के लिए रॉयल इनफील्ड के अधिकृत डीलर आगरा रॉयल्स, गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा पर सुपर मिटिओर 650 सीसी इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक लांच की गई है। नए जीवंत और बोल्ड रंगो एवं आधुनिक डिज़ाइन थीम्स खरीदारों को विविध विकल्प प्रदान करती है। खूबसूरत डिज़ाइन की इस मोटरसाइकिल में 648cc एयर-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 47 हॉर्सपावर और 52 Nm का टार्क पैदा करता है। यह छह-स्पीड गियरबॉक्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS के साथ आती है। इस मोटर साइकिल की बुकिंग दस मार्च 2023 से शुरू हैI साथ साथ रॉयल एनफील्ड स्टोर आगरा रॉयल्स पर ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के राइडिंग गियर और अपैरल की विशाल रेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैI
इस अवसर पर विश्वजीत भाटिया, सदस्य जांबाज़ टीम (बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स ) मय अन्य जांबाज़ टीम सदस्य एवं एसीपी हरी पर्वत मयंक तिवारी, जिला जेल अधीक्षक राजेश सिंह ने मोटर साइकिल का अनावरण किया I आगरा रॉयल्स के निदेशक मनोज जादौन, एरिया सेल्स मैनेजर अमित गोयल, आगरा एन्फील्डर्स ग्रुप के राइडर उपस्थित रहे।