
*विशेष शिविर के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान*
बदलापुर / जौनपुर /अरुण कुमार दूबे
नगर पंचायत स्थित सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन आज दिनांक 11 मार्च 2023 को राम जानकी मंदिर सरोखनपुर ,बदलापुर में प्रातः योगाभ्यास के पश्चात लक्ष्य गीत का गायन किया गया। ततपश्चात स्वच्छता रैली को इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य संत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली चयनित ग्राम के मलिन बस्तियों में जाकर घर घर लोगो को जागरूक करते हुए नीले तथा हरे डस्टबीन का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। लोगों को जागरूक करते हुए एवं स्वच्छता संबंधित नारे लगाते हुए रैली राम जानकी मंदिर के प्रांगण मे आकर परिसर की सफाई की। भोजनोप्रान्त आयोजित बौद्धिक सत्र को समाजसेवी सभासद डाॅ दिलीप जायसवाल ने संबोधित किया। अपने संबोधन मे उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जोड़कर स्वयं को परिभाषित किया और समूह में कार्य करने के लिए प्रेरित किया एवं प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक बृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करते हुए अनुशासन एवं अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए लोगों का आह्वान किया।अंतिमा यादव के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री मुमताज अहमद अंसारी के द्वारा एवं आभार डाॅ जोरावर सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ पवन सिंह, सुश्री तमन्ना नाज उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसी मिश्रा, सोनम, आभा, शिवानी, खुशी, आकाश सूरज, धीरज, कुणाल आदि छात्र-छात्राओ का योगदान रहा।