
विशेष शिविर का उदघाटन प्राचार्य ने फीता काटकर किया
बदलापुर / जौनपुर /अरुण कुमार दूबे
सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन राम जानकी मंदिर सरोखनपुर, बदलापुर मे महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सुनील प्रताप सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद प्राचार्य जी एवं इन्टर कालेज के उपप्रधानाचार्य सुरेश कुमार तिवारी ने माॅ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। विवेक उपाध्याय के द्वारा सरस्वती वंदना एवं अंतिमा यादव के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओ के द्वारा रँगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में राम जानकी इन्टर कालेज के उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन मे छात्र-छात्राओ को अनुशासन मे रह कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सुनील प्रताप सिंह ने कहा कि स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं को राष्ट् चरित्र, सेवा भाव,समूह मे कार्य करने के साथ साथ सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पहलुओं पर जागरूक करते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी मुमताज अहमद अंसारी के द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डाॅ जोरावर सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ पवन सिंह, सुश्री तमन्ना नाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंतिमा यादव, अनुपमा यादव, आभा,शिवानी,खुशी आकाश सूरज विशाल आदि छात्र-छात्राओ का योगदान रहा।