कोथावां-नगवां पड़ाव पर गूंजे राम नाम के जयकारे, श्रद्धालुओं ने उठाया मेले का लुप्त

कोथावां-नगवां पड़ाव पर गूंजे राम नाम के जयकारे, श्रद्धालुओं ने उठाया मेले का लुप्त।

 

 

अबकी बार विद्युत व्यवस्था व पुलिस प्रशासन साबित हुआ नकारा – सचिव महंत संतोष दास खाकी।

 

 

बेनीगंज (हरदोई) । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 84 कोसीय परिक्रमा हो रहा है। जिसमें फाल्गुन माह की अमावस्या को नैमिषारण्य तीर्थ से शुभारंभ होकर गुरुवार को तृतीय पड़ाव कोथावां-नगवां पहुंचकर रामा दल में राम नाम के जयकारे का उद्घोष हुआ। अब शुक्रवार को अगला पड़ाव गिरधरपुर उमरारी पहुंचेगा। इस वर्ष बीते समय में ट्रैक्टर-ट्रालिओ से हुई दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा ना करने के लिए निर्देशित किया है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक 84 कोसीय परिक्रमा समिति के सचिव महंत संतोष दास खाकी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जनपद सीतापुर के पड़ावों की ब्यवस्थायें बेहतर रहीं वहीं जनपद हरदोई में विद्युत आपूर्ति व पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि ब्यवस्थायें बिल्कुल नकारा साबित हुईं हैं। बीते हर्रैया पड़ाव व पौराणिक तीर्थ हत्या हरण में कुछ चोरों ने श्रद्धालुओं के झोले आदि छीन झपट लिए।कोथावां पड़ाव में कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के महमूदपुरकला निवासिनी एक महिला की चैन स्नैचिंग करने वाली महिला ने कान के बाला को नोंच लिया। इसी क्रम में महंत राम सेवक शरण रामायणी आश्रम नैमिषारण्य ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते हर्रैया पड़ाव में तीन शराबी शराब के नशे में धुत श्रद्धालुओं से अभद्रता की। जब मैंने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी,तो पुलिस प्रशासन ने मामले को चलता कर दिया।वहीं पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भारतवर्ष के कोने-कोने से आए साधु संत सुरक्षा के दृष्टिकोण से पड़े हुए हैं।

वहीं पर चिकित्सीय एवं साफ सफाई व्यवस्था को लेकर सराहना की। विगत वर्षों की अपेक्षा में इस वर्ष कुछ श्रद्धालु कम रहे।जबकि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रामादल की परिक्रमा की।वहीं क्षेत्रीय लोगों ने मेले का जमकर लुप्त उठाया।

परिक्रमा मेले में अध्यक्ष डंका वाले बाबा महंत नारायण दास, महासचिव 84 कोसीय परिक्रमा संतोष दास खाकी, महंत अंजनी दास कल्पवास प्रभारी, महंत बजरंग मुनि बड़ी संगत खैराबाद, महंत प्रीतम दास हनुमान मंदिर मछरेहटा,आत्माराम पंचायती धर्मशाला, आचार्य रामशब्द मिश्र कार्यालय प्रभारी, बजरंगी विमल मिश्र प्रस्तावक 84 कोसीय परिक्रमा, महंत रामसेवक शरण दास नैमिषारण्य, स्वामी विरजानंद अयोध्या, दीपक दीक्षित मछरेहटा, मगनलाल तीर्थ पुरोहित नैमिषारण्य,दुर्गा शरण वर्मा,पड़ाव प्रभारी सहित लाखों साधु संत एवं श्रद्धालु जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: