मेला में कराये जाने वाले कार्यों की दुर्व्यवस्थाओं में काफी हद तक कमी

मिश्रिख सीतापुर / महर्षि दधीचि की पौराणिक तपो भूमि मिश्रिख तीर्थ में हर वर्ष फाल्गुन मांस के दौरान परंपरागत रूप से संपन्न होने वाले धार्मिक 84 कोसीय होली परिक्रमा और सामाजिक मेेले की चाक चौबंद व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका परिषद मिश्रिख सख्त नजर आ रहा है । मेला में कराये जाने वाले कार्यों की दुर्व्यवस्थाओं में काफी हद तक कमी आई है । इस मेले की देख रेख यहां की नगर पालिका परिषद द्वारा की जाती है । जानकारी देते हुए मेला सचिव एवं पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह के साथ ही मेला लिपिक शिव शंकर दीक्षित ने बताया की परिक्रमा और सामाजिक मेले को देखते हुए दधीच कुंड तीर्थ की रंगाई पुताई साफ-सफाई और तीर्थ परिसर में नई लाइटों का अधिष्ठापन कराया जा रहा है । यहां के पंच कोसीय परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाली पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है । तहसील गेट के सामने स्थित महर्षि दधीचि उद्यान पार्क की साफ-सफाई रंगाई पुताई करा दी गई है । विभिन्न जगहों पर नगर क्षेत्र मिश्रिख नैमिषारण्य में स्थित शौचालयों की मरम्मत साफ-सफाई, सीताकुंड तीर्थ कुण्ड की सफाई, के साथ ही नगर पालिका कार्यालय की रंगाई पुताई भी कराई गई है । उन्होंने बताया कि मेला परिसर क्षेत्र में मिट्टी पठान कराकर जगह का समतलीकरण कार्य जोरों से चल रहा है । मेला बाबू श्री दीक्षित ने बताया की सहायक लिपिक राजेश वर्मा की देख रेख में मिश्रित नैमिषारण्य क्षेत्र के 50 इंडिया मार्का नलो की मरम्मत 2 हैंडपंपों का रिबोर तथा एक नया नल भी लगवाया गया है । साथ मिश्रिख तथा नैमिषारण्य नगरों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था ठीक करा दिया गया है । इसके अलावा 5 नए यूरिनल पेशाब घर भी निर्मित कराये गये हैं । उन्होंने बताया कि परिक्रमा में आने वाले प्रमुख साधू – संतों के पड़ाव स्थलों पर भी अस्थाई शौचालय निर्मित कराये जायेगे । परिक्रमर्थियों के हित और सुविधाओं को देखते हुए अन्य कार्य भी प्रमुखता से कराये जायेगे । जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े । इतना ही नहीं मेला क्षेत्र में होने वाली जलभराव समस्या समांधान के लिये चार स्थानों पर बोरिंग कराकर सोख्ता टैंकों का भी निर्माण कराया जा रहा है । पालिका द्वारा कराये जा रहे कार्य को देखकर ऐसा लग रहा है । कि सामाजिक एवं धार्मिक मेला में काफी हद तक समस्याओं में कमी आयेगी और लोगों को दुर्व्यवस्थाओं से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: