
सीताकुंड तीर्थ की सफाई के नाम पर की गई खानापूर्ती ।
मिश्रिख सीतापुर / विश्वविख्यात पौराणिक तीर्थ मिश्रिख में आगामी मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारी तो शुरू कर दी है । परन्तु तैयारी में सिर्फ खाना पूर्ती की जा रही है। चौरासी कोशीय परिक्रमा मेला का अंतिम व पंच दिवशीय पड़ाव मिश्रित तीर्थ है। जहाँ चौरासी कोशीय परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को अव्यवस्था का सामना न करना पडे । जिसको लेकर प्रसाशन करीब महिनो पहले बैठक और तैयारियां करने लगता है। जिसमें नगरपालिका क्षेत्र में पड़ने वाले मेले में तैयारियों के नाम पर धन का जमकर बंदर बांट चल रहा हैं । सीताकुंड तीर्थ की सफाई के नाम पर थोड़ा बहुत मलबा निकाल कर बाकी उसी में छोड दिया गया है। तीर्थ में मौजूद कुण्डों की पूरी तरह से सफाई नही की गई है।